प्रयागराज, दिसम्बर 19 -- प्रयागराज, संवाददाता। वित्तीय वर्ष में धान खरीद के लिए जिलेभर में 68 खरीद क्रय केंद्र बढ़ाए गए हैं। जिससे इस वर्ष क्रय केंद्रों की संख्या 98 से बढ़कर 166 हो गई है। वहीं, लक्ष्य के मुताबिक जनपद में 19 दिसंबर तक 47.5 फीसदी धान की खरीद की जा चुकी है। कई इलाकों में किसानों को अपनी उपज बेचने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। जिसके चलते शासन स्तर से जिले भर में धान खरीद केंद्रों की संख्या बढ़ाए गए हैं। वित्तीय वर्ष 2025-26 के तहत जिले में दो लाख 73 हजार मीट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य है। अब तक 20400 किसानों से एक लाख 30 हजार मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है। डिप्टी आरएमओ अविनाश चंद्र सगरवाल ने बताया कि धान खरीद के लिए केंद्रों की संख्या में इस वर्ष बढ़ोतरी की गई है। किसानों को किसी भी केंद्र में उपज बिक्री करन...