नोएडा, दिसम्बर 30 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। यूपी बोर्ड के हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा को लेकर मंगलवार को बोर्ड की तरफ से केंद्रों की अंतिम सूची जारी की गई। जनपद में 60 केंद्रों पर यूपी बोर्ड का हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। जानकारी के मुताबिक, परीक्षा 18 फरवरी से शुरू होगी, इसके लिए सभी केंद्रों पर तैयारी की जा रही हैं। यूपी बोर्ड के हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा को लेकर केंद्रों बोर्ड की गाइडलाइन के अनुरूप तैयारी की जा रही हैं। वहीं, मंगलवार को बोर्ड की तरफ से केंद्रों की अंतिम सूची भी जारी कर दी गई। जनपद में 60 केंद्रों पर 18 फरवरी से परीक्षा आयोजित होंगी। पहले बोर्ड की ओर से 59 केंद्रों की सूची में से 35 पर आपत्ति मिली थी। इन आपत्तियों का विभाग द्वारा निस्तारण किया गया किया गया और नए छबकेंद्र की सू...