गाज़ियाबाद, जनवरी 13 -- गाजियाबाद, प्रमुख संवाददाता। विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के दौरान पांचों विधानसभा क्षेत्रों से 18 साल की उम्र पार कर चुके युवा मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए रुचि दिखा रहे हैं। अब तक करीब 50 हजार नए मतदाताओं ने आवेदन किया है। प्राप्त आवेदनों में से 20 हजार आवेदन ऑनलाइन और 30 हजार ऑफलाइन जमा किए गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि सभी प्राप्त फॉर्मों की जांच निर्धारित समय सीमा में पूरी कर ली जाएगी, ताकि पात्र नागरिकों के नाम मतदाता सूची में शामिल किए जा सकें। सबसे ज्यादा गाजियाबाद विधानसभा क्षेत्र में नए वोटरों ने आवेदन किया है। उसके बाद साहिबाबाद और फिर मुरादनगर का नंबर है। मोदीनगर के बाद सबसे कम युवा मतदाताओं के आवेदन लोनी विधानसभा क्षेत्र से हैं। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे अंतिम तिथि से पहल...