कुशीनगर, दिसम्बर 14 -- कुशीनगर। जिले को पोलियोमुक्त बनाए रखने के लिए फिर एक बार पल्सपोलियो अभियान शुरू होने जा रहा है। इस बार पांच साल तक के 5.96 लाख बच्चों को पोलियोरोधी खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इस अभियान में 1053 टीमें लगाई गई हैं। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. मुकेश यादव ने बताया कि जनपद को पोलियोमुक्त रखने के लिए सरकार की तरफ से एक बार फिर पल्सपोलियो अभियान शुरू किया जा रहा है। शनिवार को इसके लिए जागरुकता रैली निकाली गई। अभियान रविवार से शुरू होगा। पांच वर्ष तक के बच्चों को रविवार को पहले दिन पोलियो बूथों पर खुराक पिलाई जाएगी और उसके बाद टीमें घर-घर पोलियोरोधी खुराक पिलाएंगी। यह अभियान पांच दिन चलेगा। उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए 1053 स्वास्थ्य टीमें बनाई गई हैं, जो पहले पल्सपोलियो बूथों पर और उसके बाद डोर टू डोर जाकर दो ...