बरेली, सितम्बर 11 -- अर्बन कोआपरेटिव बैंक के सभागार में बुधवार को एम-पैक्स सदस्यता अभियान की जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिला सहकारी बैंक के सभापति वीरेन्द्र सिंह गंगवार ने बताया कि जिले के सभी एम-पैक्स के माध्यम से 12 सितंबर से 12 अक्टूबर तक 41700 नये सदस्य बनाए जाएंगे। इन्हें सहकारिता विभाग की विभिन्न योजनाओं के लाभ की जानकारी दी जाएगी। कार्यशाला में सभी विभागीय कर्मचारियों और अधिकारियों को नये सदस्य बनाये जाने और अधिक से अधिक बैंक में खाते खोलने के निर्देश दिए गए। इस दौरान भाजपा के आंवला जिलाध्यक्ष आदेश प्रताप सिंह, कंचन सिंह, गौरव शर्मा, भगवान सिंह, मोर सिंह, राज कुमारी, ज्ञानेन्द्र सिंह, धर्मेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...