गाजीपुर, जून 14 -- गाजीपुर, संवाददाता। विकास भवन सभागार में डीएम अविनाश कुमार की अध्यक्षता में जिला पौधारोपण समिति, जिला गंगा समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की बैठक हुई। इसमें अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मुहम्मदाबाद, नगर पालिका जमानियां, नगर पंचायत जंगीपुर, नगर पंचायत दिलदारनगर एवं नगर पंचायत बहादुरगंज के अनुपस्थित होने पर होने पर नाराजगी जताते हुए स्पष्टीकरण मांगा। कहा कि स्पष्टीकरण में सही जवाब नहीं देने पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रभागीय निदेशक विवेक यादव ने बताया कि वर्ष 2025 - 26 में पोधारोपण के लिए 41 लाख 14 हजार एक सौ पौधरोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसमें जनपद के अन्य विभागों को 30 लाख 64 हजार एक सौ और वन विभाग को 10 लाख 50 हजार का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसमें उद्यान, उद्योग, रक्षा, यूपिडा (पूर्वान...