बांका, जून 15 -- बांका। निज संवाददाता राज्य भर में शिक्षा विभाग के द्वारा चलाए जा रहे चिन्हित महादलित,दलित और अल्पसंख्यक अतिपिछड़ा समुदाय के टोला में शिक्षा सेवक और तालीमी मरकज की बहाली प्रक्रिया जारी है।इसको लेकर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव द्वारा जिला साक्षरता विभाग के कार्यक्रम पदाधिकारी को पत्र लिखकर नियोजन की प्रक्रिया अपनी निगरानी में निष्पक्षता से संपन्न कराने का निर्देश दिया गया है।इसको लेकर जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला द्वारा सांख्यिकी विभाग और सेकेंडरी सोर्स द्वारा बीडीओ के देखरेख में दलित,महादलित और अल्पसंख्यक टोले के आबादी का सर्वे कराते हुए रिक्तियों का निर्धारण किया गया है।जिले भर के विभिन्न प्रखंडों में कुल 40 टोला शिक्षा सेवक और 32 तालीमी मरकज यानी 72 सीटों पर बहाली होनी है,जिसमें से अभी फिलहाल सात टोलों की बहाली त्रुटियां औ...