भदोही, दिसम्बर 18 -- भदोही, संवाददाता। किसानों की सुविधा के लिए जिले में पर्याप्त मात्रा में यूरिया उपलब्ध है। कृषक जरूरत के अनुसार साधन सहकारी समिति एवं राजकीय बीज गोदाम से यूरिया प्राप्त कर सकते हैं। जिला कृषि अधिकारी ईरम ने बताया कि कृषकों में वितरित होने के लिए इन दिनों 3912 एमटी यूरिया उपलब्ध है। बताया कि जिले में किसानों की सुविधा को पर्याप्त मात्रा में यूरिया की उपलब्धता बनी है। जिले में इन दिनों 3912 एमटी यूरिया उपलब्ध है। इसके तहत विभिन्न समितियों पर करीब 327 एमटी यूरिया की उपलब्धता बनी है जबकि 249 एमटी यूरिया गुरुवार को समितियों पर प्रेषित किया जा चुका है। ताकि किसान जरूरत के अनुसार बीज-खाद को प्राप्त कर बेहतर कृषि का काम करें। समस्त समितियों एवं निजी उर्वरक विक्रेताओं को निर्देशित किया जा चुका है कि समिति एवं दुकानों पर निर्धार...