मधुबनी, जनवरी 13 -- मधुबनी। जिल में धान खरीदारी में लापरवाही पर डीएम आनंद शर्मा ने कड़ा रुख अपनाया है। मंगलवार को समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहने पर लोहट राइस मिल और अशोक राइस मिल के विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है। कहा कि सरकारी कार्य में ढिलाई और निर्देशों की अनदेखी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने धान अधिप्राप्ति, किसानों के भुगतान, मिलिंग और सीएमआर आपूर्ति की स्थिति की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि किसानों से धान खरीद और उनका भुगतान समय पर होना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी स्तर पर लापरवाही सामने आने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीएसओ सुदर्शन कुमार ने बताया कि अब तक जिले में 5796 किसानों से 39007 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है, जो कुल लक्ष्य का लगभग 37 प्रतिशत है। इनमें से...