गोपालगंज, अक्टूबर 22 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के प्रथम चरण के तहत आगामी छह नवंबर को जिले के सभी छह विधानसभा सीटों पर विधायक चुनने के लिए मतदान होगा। इस बार चुनाव में कुल 34 हजार 941 नए मतदाता पहली बार अपने मतदाधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें 21 हजार 592 पुरुष, 13 हजार 349 महिला और 02 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। ये सभी बीते एक साल में मतदाता बने हैं और इससे पूर्व कभी भी चुनाव में मतदान नहीं किए हैं। इन्हीं पहली बार बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में ईवीएम का बटन दबाकर मतदान करने का अवसर मिलेगा। ये पहली बार अपने क्षेत्र के विकास के लिए मतदान करेंगे। इसको लेकर जिले के युवा मतदाताओं में काफी उत्साह भी है। वहीं, ये नए मतदाता विस चुनाव 2025 में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें, इसके लिए जिला निर्वाचन विभाग ने भी जर...