किशनगंज, दिसम्बर 23 -- किशनगंज। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि धान खरीद के मामले में किशनगंज जिले ने इस वर्ष उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। जिले ने बिहार के टॉप-5 धान खरीद वाले जिलों में शामिल है। मंगलवार तक जिले में कुल 30,815 मीट्रिक टन (एमटी) धान की खरीद हो चुकी है, जिसके साथ किशनगंज राज्य में पांचवें स्थान पर काबिज है। यह उपलब्धि जिले के किसानों और प्रशासन दोनों के लिए उत्साहजनक मानी जा रही है। राज्य स्तर पर धान खरीद के आंकड़ों पर नजर डालें तो किशनगंज से आगे रोहतास (52,424 एमटी) पहले स्थान पर है, जबकि सुपौल (50,225 एमटी) दूसरे, गया (46,116 एमटी) तीसरे और पूर्णिया (31,603 एमटी) चौथे स्थान पर है। पूर्णिया के ठीक बाद किशनगंज पांचवें स्थान पर है, जो सीमावर्ती जिला होने के बावजूद बड़ी उपलब्धि है। कोचाधामन बना धान खरीद में अव्वल प्रखंड जिले के प्रखंडव...