बलिया, मई 31 -- बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड-2025 एक जून को यानि आज हो रही है। जिले में इसके कुल 27 केन्द्र बनाए गए हैं। दो पालियों में कुल 12 हजार 261 अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होना है। इस बार की प्रवेश परीक्षा बुंदेलखंड विश्वविद्यालय (झांसी) आयोजित करा रही है। परीक्षा में शामिल होने के लिए गैर जनपदों के अलावा दूसरे राज्यों से भी छात्र-छात्राओं के पहुंचने का क्रम शनिवार को दिन से ही शुरू हो गया था। स्टेशन के आसपास तथा शहर के करीब-करीब सभी होटल व लॉज अभ्यर्थियों के चलते फुल हो गए थे। शाम को बड़ी संख्या में अभ्यर्थी स्टेशन पर टहलते-घूमते तथा कमरों की तलाश करते नजर आए। परीक्षा दो पालियों में सुबह नौ से 12 बजे तथा दोपहर दो से पांच बजे तक होगी। एक दिन पहले ही डीएम ने मातहतों के साथ बैठक कर परीक्षा क...