हाजीपुर, दिसम्बर 26 -- हाजीपुर। हि.प्र. जिलाधिकारी वर्षा सिंह के नेतृत्व में वैशाली जिले में 'प्रशासन गांव की ओर-2025' कार्यक्रम का जिलेभर में व्यापक स्तर पर सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के सभी प्रखंडों में कुल 122 स्थलों पर 19 दिसंबर से 25 दिसंबर तक कैंप एवं वर्कशॉप आयोजित किए गए, जिनमें शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में आम नागरिकों ने भाग लेकर अपनी समस्याओं एवं परिवादों को प्रशासन के समक्ष प्रस्तुत किया। जिलाधिकारी के नेतृत्व में संचालित यह अभियान लोक प्रशासन एवं समाज के जमीनी स्तर पर प्रभावी लोक सेवा वितरण प्रणाली का सशक्त उदाहरण बनकर उभरा है। जिलाधिकारी द्वारा प्रशासन गांव की ओर-2025 कार्यक्रम के तहत भगवानपुर प्रखंड के मांगणपुर पंचायत में एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन व्यापक जनसहभागिता के साथ किया गया था, जि...