आजमगढ़, जनवरी 19 -- आजमगढ़, संवाददाता। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव मौर्या 22 जनवरी को जिले में आएंगे। उनके संभावित आगमन को लेकर अधिकारी तैयारियों में जुट गए हैं। पुलिस लाइन से लेकर कलक्ट्रेट तक और शाहगढ़ बाजार में युद्ध स्तर पर साफ-सफाई कराई जा रही है। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य 22 जनवरी को दोपहर साढ़े बारह बजे राजकीय हेलीकाप्टर से पुलिस लाइन आएंगे। पुलिस लाइन से वे कार द्वारा हरिऔध कला केंद्र पहुंचेंगे। यहां स्वामी सहजानंद सरस्वती पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में शामिल होंगे। इसके बाद कलक्ट्रेट भवन के सभागार में अधिकारियों संग समीक्षा बैठक करेंगे। इसके बाद वे सठियांव विकास खंड क्षेत्र के शाहगढ़ बाजार के राम-जानकी मैदान के निकट जूनियर हाईस्कूल परिसर में आयोजित ग्राम चौपाल एवं स्वयं सहायता समूह के कार्यक्रम में शामिल रहेंगे। शाहगढ़ से का...