नोएडा, दिसम्बर 27 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। जिले के बिजली ढांचे के विकास कार्य नए साल से शुरू होंगे। इसके लिए जनवरी में 20 उपकेंद्र बनाने का काम शुरू होगा। इन्हें मार्च-अप्रैल तक तैयार कर शुरू करने की तैयारी है। इनके बनने से नोएडा-ग्रेनो के 80 सेक्टर समेत जिले के कई गांवों को निर्बाध आपूर्ति मिल सकेगी। जिले में केंद्र और प्रदेश सरकार की स्काडा की संयुक्त योजना के तहत बिजली ढांचे को सुधारने का कार्य किया जाना है। इसके लिए बीते हफ्तों में विद्युत निगम द्वारा जिले में सर्वेक्षण का कार्य किया गया। सर्वेक्षण में जिन-जिन क्षेत्रों में बिजली उपकेंद्र की आवश्यकता है, वहां पर नए बिजली के उपकेंद्र बनाए जाएंगे। इन 33/11 केवीए के बिजली उपकेंद्रों की संख्या 18 से 20 के बीच रहेगी। अब इन उपकेंद्रों को बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, ताकि मार्च-अप...