रुद्रपुर, सितम्बर 22 -- रुद्रपुर। जिले में सोमवार को स्वस्थ नारी सशक्त परिवार पखवाड़े के तहत स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए गए। जिले की 168 चिकित्सा इकाइयों में कुल 168 शिविर लगाए गए, जिनका 17,140 लोगों ने लाभ उठाया। शिविरों में हाईपरटेन्शन के 7 हजार 138, मधुमेह के 7 हजार 68, स्तन कैंसर के 2 हजार 96 और मुख कैंसर के 3 हजार 58 मामलों की जांच की गई। इसके अलावा 2 हजार 148 गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जाँच, 1 हजार 705 किशोरियों को मासिक धर्म परामर्श, 190 लाभार्थियों की पोषण जांच और 4 हजार 878 मरीजों की टीबी जांच भी की गई। टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत 54 निश्चय मित्र बनाए गए। साथ ही 12 हजार 226 अन्य जांचें और 69 आभा आई-डी लाभार्थियों को प्रदान की गईं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...