सीवान, जुलाई 14 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले में मतदाता सूची का विशेष सघन पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। मतदाता सूची के विशेष सघन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जिले के आठों विधानसभा क्षेत्र व सीवान नगर परिषद क्षेत्र के मतदाताओं को बीएलओ के माध्यम से मतगणना प्रपत्र उपलब्ध कराया जा रहा है। मतदाता सूची के विशेष सघन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतगणना प्रपत्र भरने की अवधि 25 जून से 26 जुलाई तक निर्धारित की गई है। जिले में 2609314 मतदाताओं का सत्यापन होना है। बताया जा रहा कि जिले में पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत अब तक 16 लाख 80 हजार 794 मतदाताओं का रविवार की दोपहर ढाई बजे तक सत्यापन कर लिया गया था। इधर, सीवान नगर परिषद क्षेत्र में एक लाख 22 हजार 556 मतदाताओं का मतदाता पुनरीक्षण फार्म भरना है। इसके लिए 1...