संभल, अगस्त 27 -- उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के तहत चयनित 2425 मुख्य सेविकाओं व 13 फार्मासिस्टों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में नियुक्ति पत्र वितरित किए। इसका सजीव प्रसारण कलक्ट्रेट सभागार में दिखाया गया। कार्यक्रम के दौरान बुधवार को जिले की 16 नवचयनित मुख्य सेविकाओं को प्रभारी मंत्री धर्मवीर प्रजापति, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार, होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा तथा माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी ने नियुक्ति पत्र प्रदान किए। प्रभारी मंत्री ने कहा कि बेटियां त्याग की सबसे बड़ी मूर्ति होती हैं। मुख्य सेविकाओं की भूमिका मातृ-शिशु स्वास्थ्य एवं समाज सुधार में अहम होगी। राज्य मंत्री गुलाब देवी ने सेविकाओं को ईमानदारी से कार्य करने की नसीहत दी। जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने कहा क...