बदायूं, जनवरी 23 -- बदायूं, संवाददाता। इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षा के लिये जिले के 142 कॉलेज के लिये परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इन केंद्रों पर प्रयोगात्मक परीक्षा से संबंधित तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रयोगात्मक परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में करायी जायेगी। प्रयोगात्मक परीक्षा 24 जनवरी से शुरू होंगी और एक फरवरी तक संपन्न करानी है। गत वर्ष की तरह इस बार भी परीक्षा सेक्टर मजिस्ट्रेट की निगरानी में करायी जायेगी। डीएम ने प्रयोगात्मक परीक्षा संपन्न कराने के लिये 20 सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाये हैं। डीआईओएस लालजी यादव ने बताया कि 12 वीं की प्रयोगात्मक परीक्षा के लिये 142 केंद्र बने हैं। परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में करायी जायेगी। परीक्षा निष्पक्ष और सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए बोर्ड स्तर से परीक्षकों और शिक्षकों की तैनाती की गई है...