बेगुसराय, जुलाई 9 -- बेगूसराय, हिन्दुस्तान टीम। सांसद एवं भारत सरकार के वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह की ओर से बुधवार को 140 नये स्वास्थ्य उपकेंद्रों का शुभारंभ गढ़पुरा प्रखंड के शीतल रामपुर से एक साथ किया गया। सांसद ने कहा कि यह कदम स्वस्थ भारत व बिहार के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक मजबूत पहल है। इन स्वास्थ्य उपकेंद्रों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिक चिकित्सा सुविधाएं सुलभ होंगी। इससे आम जनजीवन को सीधा लाभ मिलेगा। नगर विधायक कुंदन कुमार ने कहा कि बेगूसराय जिला सतत विकास की ओर अग्रसर है। भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव वर्मा ने कहा कि यह कार्यक्रम पार्टी की जनसेवा प्रतिबद्धता का प्रतीक है। कार्यक्रम में डीएम तुषार सिंगला, डीडीसी प्रवीण कुमार आदि थे। बखरी से नि.सं. के अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बखरी के द्वारा प्रखंड में छह स...