छपरा, जनवरी 22 -- गांव में जगी सेहत की लौ, आयुष्मान आरोग्य मंदिर बने उम्मीद का ठिकाना एनक्वास प्रमाणीकरण से बदली सारण के ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्रों की तस्वीर छपरा, हमारे संवाददाता। जिले में अब तक 14 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों को राष्ट्रीय स्तर का एनक्वास सर्टिफिकेशन और 34 केंद्रों को राज्य स्तरीय प्रमाणीकरण मिल चुका है। इसके अलावा 60 अन्य केंद्र प्रमाणीकरण की प्रक्रिया में हैं।एनक्वास के तहत साफ-सफाई, दवा की उपलब्धता, संक्रमण नियंत्रण, मरीजों के अधिकार, रिकॉर्ड प्रबंधन और स्टाफ की दक्षता जैसे मानकों पर मूल्यांकन किया जाता है। इन्हीं मानकों के पालन से स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। अब इन केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं की नियमित जांच, बच्चों का टीकाकरण, ब्लड प्रेशर और शुगर जांच, सामान्य बीमारियों का इलाज, टेलीमेडिसिन और ...