सिमडेगा, जनवरी 28 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम को लेकर जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक डीसी कंचन सिंह की अध्यक्षता में हुई। मौके पर सीएस डॉ सुंदर मोहन सामद ने कहा कि कार्यक्रम के तहत जिले में विशेष अभियान चलाया जाएगा। अभियान के तहत 30 जनवरी से 14 फरवरीतक कुष्ठ जागरूकता अभियान तथा 9 मार्च से 23 मार्च तक घर-घर जाकर कुष्ठ रोगी खोज अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि वर्तमान में जिले में 133 कुष्ठ रोगी इलाजरत हैं। जबकि 130 से अधिक मरीज नियमित दवा सेवन के पश्चात रोग मुक्त हो चुके हैं। डीसी ने सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ अभियान को प्रभावी रूप से संचालित करने का निर्देश दिया। ताकि शत-प्रतिशत रोगियों की पहचान एवं उपचार संभव हो सके। बैठक में जिप अध्यक्ष रोस प्रतिमा सोरेंग, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, डी...