कोडरमा, अक्टूबर 8 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। उपायुक्त ऋतुराज के मार्गदर्शन में कोडरमा जिले में शिक्षा की गुणवत्ता को सुदृढ़ करने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा निरंतर ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट (विज्ञान संकाय) के छात्र-छात्राओं के लिए जिला स्तरीय विशेष आकलन परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। यह परीक्षा 13 अक्टूबर से 17 अक्टूबर 2025 तक एक ही पाली में आयोजित की जाएगी। उपायुक्त ने कहा कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 का लगभग छह माह हो चुका है, इसलिए विद्यार्थियों को उपचारात्मक शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से यह आकलन परीक्षा आवश्यक है, ताकि वार्षिक परीक्षा की तैयारी समय से सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने निर्देश दिया कि जिले के सभी माध्यमिक एवं इंटर विद्यालयों के प्रधानाध्यापक अपने विद्यालय के विद्यार्थियों को परीक्षा में...