मोतिहारी, जनवरी 20 -- मोतिहारी,। जिले में फोकानिया व मौलवी की परीक्षा सोमवार को शांतिपूर्ण रही। परीक्षा दो पालियों में हो रही है। प्रथम पाली पूर्वाह्न 8:45 बजे से 12 बजे तक व द्वितीय पाली 1:45 बजे से 5 बजे तक संचालित हो रही है। प्रथम पाली में फौकानिया में अरबी व द्वितीय पाली में फारसी की परीक्षा हुई। जबकि मौलवी में प्रथम पाली में अरबी व द्वितीय पाली में उर्दू विषय की परीक्षा ली गयी। फोकानिया में प्रथम पाली में 3222 व द्वितीय पाली में 3226 परीक्षार्थी : परीक्षा में फौकानिया की परीक्षा में प्रथम पाली में 3222 व द्वितीय पाली में 3226 परीक्षार्थी थे । वहीं , मौलवी की परीक्षा में प्रथम पाली में 1966 व द्वितीय पाली में 1970 परीक्षार्थी थे। जिले में मंगल सेमिनरी , गोपालसाह उच्च विद्यालय, उच्च विद्यालय ढाका , हरिभजन मिश्रा बालिका उच्च विद्यालय कर...