औरंगाबाद, जून 13 -- सभी पंचायत सरकार भवनों का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा। शुक्रवार को पंचायती राज विभाग की समीक्षा बैठक में इसको लेकर दिशा निर्देश जारी हुए। डीएम श्रीकांत शास्त्री ने योजनाओं की समीक्षा की। बताया गया कि औरंगाबाद जिले में भवन निर्माण प्रमंडल के द्वारा प्रथम चरण के अंतर्गत कुल 62 पंचायत सरकार भवनों के निर्माण हेतु लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके विरुद्ध सभी 62 भवनों का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। द्वितीय चरण में कुल 14 पंचायत सरकार भवनों के निर्माण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है जिसमें से 13 भवनों का निर्माण कार्य आरंभ हो चुका है। ओबरा प्रखंड के सोनहुली पंचायत में भवन निर्माण का कार्य न्यायिक वाद की वजह से स्थगित है। इसके अतिरिक्त स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, औरंगाबाद के माध्यम से भी पंचायत सरकार भ...