किशनगंज, सितम्बर 11 -- किशनगंज । एक प्रतिनिधि बच्चों और किशोरों को कृमि संक्रमण से मुक्त रखने और उनके शारीरिक व मानसिक विकास को सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से 16 सितंबर को जिले में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन किया जाएगा। कृमि मुक्ति दिवस के दिन जिले के आंगनबाड़ी केंद्र से सरकारी निजी स्कूल,मदरसा स्वास्थ्य संस्थान आदि जगह 1 से 19 वर्ष तक के 11 लाख 2744 बच्चों-किशोरों को कृमिनाशक( एल्बेंडाजोल) दवा खिलाई जाएगी। कृमि मुक्ति दिवस के दिन एल्बेंडाजोल दवा खाने से छूटे हुए बच्चे को मॉपअप दिवस पर 19 सितंबर को कवरेज किया जाएगा। अभियान की सफलता के लिए बुधवार को जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय परिसर से सिविल सर्जन डॉ. राजकुमार चौधरी ने माइकिंग वाहन को हरी झंडी दिखाकर जनजागरूकता अभियान की शुरुआत की। मौके पर में जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम डॉ मुन...