फिरोजाबाद, दिसम्बर 18 -- आपत्तियों एवं दावों की जांच के बाद जिला स्तर पर गठित कमेटी द्वारा भेजी गई जांच रिपोर्ट पर यूपी बोर्ड ने परीक्षा केंद्रों की सूची को फाइनल रूप दे दिया है। अनंतिम सूची में शामिल 11 परीक्षा केंद्रों पर सुविधाएं न मिलने पर उन्हें परीक्षा केंद्रों की सूची से बाहर कर दिया है तो 22 नए कॉलेजों को परीक्षा केंद्रों की सूची में शामिल कर लिया है। इसके साथ ही परीक्षा केंद्रों की कुल संख्या 106 हो गई है। यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्रों की अनंतिम सूची के बाद आपत्तियां मांगी गई थी। इसके साथ में कई कॉलेजों ने प्रत्यावेदन भी किया था। जिला स्तर पर गठित कमेटी ने दावों एवं प्रत्यावेदनों की जांच कराई तो इसमें कई कॉलेजों में सुविधाओं का अभाव मिला। बोर्ड से ऑनलाइन बनाए गए केंद्रों में कई ऐसे सहायता प्राप्त एवं राजकीय कॉलेज भी शामिल हो गए थे,...