कन्नौज, दिसम्बर 12 -- कन्नौज। जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। परीक्षा 13 दिसम्बर को सुबह 11:30 बजे से 01:30 बजे तक जिले के 11 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा की निगरानी एवं पारदर्शिता बनाए रखने के लिए तीन जोनल मजिस्ट्रेट और कई स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। जोनल मजिस्ट्रेट व एसडीएम वैशाली ने सदर के क्षेत्र में आने वाले परीक्षा केन्द्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गया है। सदर क्षेत्र में सेंट जेवियर्स पब्लिक स्कूल, पुलिस लाइन पर आशीष गुप्ता अवर अभियंता, जल निगम, कन्नौज पब्लिक स्कूल तिर्वा रोड पर गिरजाशंकर मौर्य अवर अभियंता, लो.नि.वि., जागरण पब्लिक स्कूल पर सियाराम कुरील पूर्ति निरीक्षक और कन्हैया लाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में राजाराम अवर अभियंता, सिं...