संतकबीरनगर, अगस्त 27 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के ग्रामीणों को गांव में ही एक ही छत के नीचे सभी सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए अन्नपूर्णा भवन बनाने की योजना है। जिले में 150 जगहों पर यह भवन बनने हैं। जिसके तहत राजस्व विभाग ने 105 ग्राम पंचायतों में भवन को बनाने के लिए जमीन को चिन्हि़त कर लिया है। इन भवन के बन जाने से कोटेदारों के यहां लोगों को राशन लेने के लिए नहीं जाना पड़ेगा। अब सरकारी भवन में कार्डधारकों को राशन वितरण करने की योजना पर पंख लगाना शुरू हो गया है। वहीं 45 भवनों के लिए भूमि चिन्हित करने के लिए राजस्व विभाग लगा हुआ है। शासन से पात्र गृहस्थी एवं अंत्योदय कार्डधारकों को राशन का वितरण हर माह किया जाता है। इन दिनों जिले में जो भी कोटेदार हैं, वे या तो अपने घर या अपनी निजी जगह या फिर किराए पर दुकान लेकर राश...