पूर्णिया, जनवरी 22 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। अब तक जिले में लगभग 1.94 लाख किसानों का ई-केवायसी सत्यापन एवं 1.13 लाख से अधिक किसानों का फार्मर रजिस्ट्री आईडी सृजित कर राज्य स्तर पर पूर्णिया जिला को शीर्ष पांच जिलों की श्रेणी में लाया गया है जो जिले के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। बनमनखी प्रखंड के रूपौली दक्षिण पंचायत अंतर्गत शिलानाथ रूपौली ग्राम में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत विशेष फार्मर रजिस्ट्री कैम्प का सफल आयोजन किया गया। शिविर का मुख्य उद्देश्य किसानों को डिजिटल प्लेटफॉर्म एग्रीस्टैक से जोड़ते हुए केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कृषि योजनाओं का लाभ सरल, पारदर्शी एवं समयबद्ध रूप से उपलब्ध कराना था। जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार द्वारा कृषि विभाग के स्टॉल का निरीक्षण किया गया। इस क्रम में उन्होंने कृषि समन्वयक...