सिद्धार्थ, सितम्बर 27 -- सिद्धार्थनगर। जनपद में हो रही चोरी की घटनाओं की रोकथाम एवं ड्रोन संबंधी अफवाहों के दृष्टिगत पुलिस द्वारा अपने-अपने सर्किल में रात्रि गश्त की गई। लोगों से कानून हाथ में न लेने और संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु की जानकारी होने पर अपने थानें को सूचना देने को लेकर जागरुक किया गया। ग्रामीणों से अपेक्षा की कि वे शांति एवं संयम बनाए रखें और अफवाह फैलाने वालों से सावधान रहें। पुलिस प्रशासन आश्वस्त करता है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने व ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं। कानून को अपने हाथ में न ले क्योंकि अफवाहों के आधार पर किसी निर्दोश व्यक्ति से मारपीट करना गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...