अयोध्या, सितम्बर 1 -- अयोध्या, संवाददाता। जिले में रविवार को खण्ड बरसात हुई। सबसे ज्यादा कुमारगंज में 23.8 मिमी बारिश होने के बाद तापमान में भी गिरावट की जानकारी मौसम विभाग ने सार्वजनिक की है।अब विभाग ने आने वाले दिनों मे भी बरसात होने की संभावना व्यक्त की है। दोपहर बाद एकाएक जिले भर में बादलों ने डेरा डाल दिया और देखते -देखते बारिश शुरू हो गई। शहरी इलाकों के अपेक्षाकृत जिले के कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में पानी ठीक- ठाक गिरा। अयोध्या कैंट (फैजाबाद) में कुछ देर तेज पानी गिरा लेकिन अयोध्या धाम में तीब्रता कम रही। पानी गिरने के कारण दिन का अधिकतम तापमान गिरकर 31.5 और रात का 25 डिग्री सेल्सियस हो गया। जिससे लोगों को उमस से कुछ राहत मिली। आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ अमरनाथ मिश्रा ने बताया जुलाई फिर अगस्त के बाद अब स...