बिजनौर, दिसम्बर 22 -- बिजनौर। डीएम जसजीत कौर ने उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिए कि उद्योग बंधु बैठक में जिला स्तरीय अधिकारी को उनकी ओर से संबंधित अद्यतन सूचनाओं के साथ प्रतिभाग करने के लिए निर्देशित करें ताकि विचाराधीन प्रकरण को पूर्ण गुणवत्ता के साथ निस्तारित किए जा सकें। उन्होंने उपायुक्त उद्योग को यह भी निर्देश दिए की जिला बिजनौर में जिला मुख्यालय पर पर्यटन से संबंधित समस्याओं के निदान एवं कार्यों में अपेक्षित प्रगति लाने के लिए उनकी ओर से विभाग को अद्र्धशासकीय पत्र लिखाना सुनिश्चित करें, ताकि जिला स्तरीय अधिकारी की नियुक्ति संभव हो सकें। सोमवार को डीएम जसजीत कौर ने कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा विदुर सभागार में आयोजित जिला स्तरीय उद्योग बंधु बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दिए कि नगीना स्थित बिजनौर-कोतवाली मार्ग पर पड़ने वाले रेलवे क्रॉसि...