चंदौली, अक्टूबर 2 -- पीडीडीयू नगर, वरिष्ठ संवाददाता। मौसम में आए अचानक बदलाव से मंगलवार की देर रात जिले में हवा के साथ झमाझम बारिश हुई। जिससे मौसम सुहाना हो गया और उमस एवं गर्मी से लोगों को काफी राहत मिली। वहीं बारिश से धान की फसल को भी फायदा हुआ है। इस बारिश से धान में रोग लगने से राहत मिलेगी और पैदावार भी अच्छी होगी। लेकिन बारिश से पूजा पंडालों के पास कीचड़ हो गया। सबसे अधिक परेशानी इंडियन इंस्टीट्यूट में बने पूजा पंडाल के लोगों को हुई। वहां कीचड़ होने से श्रद्धालुओं को परेशानी उठानी पड़ी। इसके अलावा वज्रपात गिरने से भूपौली उपकेंद्र की बिजली व्यवस्था बेपटरी हो गई। वज्रपात से उपकेंद्र के 10 इंसुलेटर सहित स्विच यार्ड में खराबी आ गई है। इससे इलाके के करीब पचीस हजार आबादी प्रभावित रही। मंगलवार की रात हवा और बारिश से भूपौली उपकेंद्र से मेन स...