बागपत, अक्टूबर 18 -- दीवाली पर्व श्रृंखला के शुरू होते ही यातायात व्यवस्था का दम निकलने लगा है। शनिवार को धनतेरस पर जिलेभर में जाम की समस्या बनी रही। जाम खुलवाने के लिए पुलिस कर्मियों को दिनभर कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। शनिवार से दीवाली पर्व श्रृंखला धनतेरस के साथ शुरू हो गई। धनतेरस पर जिलेभर के बाजारों में ग्राहकों की भीड़ उमड़ी रही। बागपत, बड़ौत, खेकड़ा और टटीरी के बाजार में तो पैर रखने तक की जगह नहीं बची। इनमें काफी ग्राहक ऐसे रहे, जो बाइकों और कारों के जरिए सामान की खरीदारी करने के लिए बाजार में पहुंचे। बाजार में पुलिस प्रशासन ने सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित किया हुआ था, जिसके चलते वाहन चालकों ने अपने वाहनों को सड़क किनारे आड़े-तिरछे ढंग से खड़ा कर दिया। इस वजह से बागपत के कोर्ट रोड, सिसाना रोड, बड़ौत रोड और मेरठ रोड पर दिनभर जाम लगा रहा। ...