गोपालगंज, जुलाई 13 -- - 24 घंटे के अंदर पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर आरोपितों को किया गिरफ्तार - गिरफ्तार लोगों में सबसे अधिक शराब बेचने व पीने के हैं आरोपित, प्राथमिकी हुई थी दर्ज गोपालगंज, हमारे प्रतिनिधि। पुलिस ने रविवार को पूरे जिले में अभियान चलाकर महज 24 घंटे में विभिन्न अपराधिक घटनाओं में शामिल 22 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार लोगों में सबसे अधिक शराब बेचने व पीने के मामले में आरोपित हैं। एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि पुलिस ने उत्पाद अधिनियम के तहत नामजद आरोपित भोरे थाने के सेमरौना गांव के राहुल राय व अप्पु कुमा दुबे, उचकागांव के पिपराही गांव के बिंदेश्वरी बिन को गिरफ्तार कर लिया। उधर, हत्या के प्रयास, मारपीट व गाली गलौज मामले में आरोपित उचकागांव थाने के बालाहाता वृतिटोला गांव के रामबाबु कुमार, हथुआ के ...