गुमला, जुलाई 9 -- गुमला, संवाददाता । गुमला जिले में स्टॉप डायरिया कैंपेन के तहत स्कूलों में जागरूकता गतिविधियां शुरू की गई हैं। अभियान का उद्देश्य बच्चों को स्वच्छता,शुद्ध जल, पोषण एवं हाथ धोने की आदत के प्रति जागरूक कर डायरिया जैसी बीमारियों की रोकथाम करना है। स्कूलों में प्रार्थना सभा के दौरान "स्वच्छ हाथ, सुरक्षित जीवन व डायरिया से बचाव जैसे विषयों पर जानकारी दी गई। बच्चों को साबुन से सही तरीके से हाथ धोने की विधि सिखाई गई और मिड-डे मील से पूर्व सामूहिक रूप से हाथ धोने का अभ्यास कराया गया। इसके अलावा पोस्टर-बैनर, रैलियों और सामुदायिक जागरूकता के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया जा रहा है। बच्चों को पानी उबालकर या फ़िल्टर कर पीने, खुले में शौच से बचने, पोषणयुक्त भोजन करने जैसे व्यवहारिक उपाय समझाए गए। बच्चों से स्वच्छता बनाए रखने की शपथ...