वाराणसी, अगस्त 26 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। आरएसएस की स्थापना के शताब्दी वर्ष के आयोजन को लेकर तैयारियां चल रही हैं। इस साल दशहरा से शताब्दी वर्ष समारोह शुरू हो जाएंगे। दशहरा पर जिले में सौ से अधिक स्थानों से स्वयंसेवक पथसंचलन निकालेंगे। आरएसएस पहली बार शाखाओं के स्तर पर पथसंचलन निकालने जा रहा है। इससे पहले कुछ स्थानों से बड़े स्तर पर आयोजन होते थे। 10-12 हजार की आबादी पर मंडल स्तर पर पथसंचलन निकाला जाएगा। शताब्दी समारोह में पहली से 12 अक्तूबर तक अलग-अलग स्थानों पर संचलन निकाला जाएगा। पथसंचलन के लिए स्वयंसेवकों के एकत्र होने और रूट के निर्धारण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अगले माह से पूर्वाभ्यास भी शुरू हो जाएगा। संघ के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया कि शताब्दी वर्ष समारोह वर्षपर्यंत चलेगा। यह किसी इवेंट या उत्सव के रूप में नहीं मनाया जा...