हाथरस, दिसम्बर 30 -- हाथरस। जिले में बिजली खपत को करने के लिए सब्सिडी पर सोलर सिस्टम लगाने की सौगात दी गई है। सबसे खास बात यह है कि जिले में सोलर सिस्टम रफ्तार नहीं पकड़ पा रहा है। अभी तक जिलेभर में 2784 लोगों ने सोलर सिस्टम के लिए आवेदन किया है। उपभोक्ता बिजली बिल के बोझ को कम करने की कवायद में जुटे हुए हैं। वहीं सिस्टम ऑनलाइन के चलते रफ्तार नहीं पकड़ पा रहा है। सब्सिडी के बाद लोग सोलर लगवाने में रुचि नहीं ले रहे हैं। शासन स्तर से बिजली बिल की खपत को कम करने व उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए निगम स्तर से पीएम कुसुमघर योजना का क्रियान्व्यन किया गया है। इस दौरान उपभोक्ताओं को एक किलोवाट से लेकर दस किलोवाट तक सोलर सिस्टम पर सब्सिडी दी जा रही है। सोलर लगाने की शुरुआत के साथ लोगों ने खूब आवेदन किए। पूरे साल में जिलेभर में 2784 लोगों ने सोलर कन...