बाराबंकी, दिसम्बर 22 -- बाराबंकी। जिले में गहन मतदाता पुनरीक्षण (एसआईआर) का कार्य लगभग अंतिम चरण में चल रहा है। अब तक जो आंकड़े सामने आए हैं, उसमें अलग-अलग कारणों के चलते तीन लाख 76 हजार से अधिक मतदाताओं के नाम विधानसभा की सूची से कटना लगभग तय है। इस तरह देखा जाय तो अब जिले में 2331649 मतदाताओं के मुकाबले सिर्फ 1955228 मतदाता रह गए हैं। एसआईआर स्टेटस रिपोर्ट के आंकड़ों पर गौर करें तो 71522 मतदाताओं की मौत हो चुकी है। 93100 मतदाता गायब हैं, जिनका पता नहीं चल सका है। 177152 मतदाता दूसरी जगह शिफ्ट हो गए हैं। जबकि 27172 मतदाता डुप्लीकेट पाए गए हैं। इसके अलावा अन्य 7502 हैं। इस तरह देखा जाय तो 376448 मतदाताओं का नाम इस बार विधानसभा की सूची से कटना लगभग तय माना जा रहा है। मतदान केंद्र बढ़ने की उम्मीद, आयोग को भेजा गया प्रस्ताव: जिले में मतदान केंद...