सीवान, अगस्त 27 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में अगस्त के अंतिम दिनों में मानसून ने एक बार फिर दस्तक दी है। इससे धान की फसल को नई ऊर्जा मिली है। पिछले कुछ दिनों से हो रही रुक-रुक कर बारिश ने खेतों में नई जान डाल दी है। इसी तरह से बीच-बीच में झमाझम बारिश होती रहे तो इस बार धान की अच्छी पैदावार की उम्मीद है। समय-समय पर मिली वर्षा से पौधों की वृद्धि निर्बाध रूप से जारी है। वर्तमान में खेतों में हरियाली छाई हुई है और फसलें लहलहा रही हैं। गौर करने वाली बात है कि अगस्त के शुरूआती सप्ताह के बाद अंतिम सप्ताह में विगत तीन-चार दिनों से रुक-रुक कर हो रही झमाझम बारिश से किसान काफी उत्साहित दिख रहे है। लगातार बारिश होने से धान और मक्के की फसल लहलहाने लगी है। जिसको देख किसान भाई गदगद है। इधर खरीफ फसलों के लिए मौसम अनुकूल होते ही किसान भाई सभी ...