रामपुर, नवम्बर 6 -- यूपी बोर्ड ने परीक्षा केंद्र घोषित करने का कार्यक्रम प्रभावी कर रखा है। भौतिक संसाधनों की जानकारी वेबसाइट पर अपलोड करने के निर्देश हैं। इसके तहत स्कूलों को अंक दिए जाएंगे। जिस स्कूल का अंक अधिक होगा उन्हें परीक्षा केंद्र बनाने में वरीयता मिलेगी। अंक निर्धारण व सत्यापन कार्य जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाली समिति तय करेगी। जनपद में करीब 48 हजार विद्यार्थियों को हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा देनी है। इसके लिए केंद्र निर्धारण में इस बार अंकों का जादू चलेगा। जिन स्कूलों के अंक अधिक होंगे वह केंद्र बनेंगे। अलग-अलग चरणवार प्रक्रिया पूरी करने के बाद केंद्र निर्धारण की कार्रवाई पूरी की जाएगी। ------ स्कूल को इनसे मिलेंगे अंक: रामपुर। परीक्षा केंद्र बनाए जाने के लिए शिक्षकों व विद्यार्थियों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने की...