खगडि़या, जनवरी 23 -- खगड़िया, हिन्दुस्तान टीम जिले में सरस्वती पूजा को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। पर्व को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। वही पूजा सामानों की खरीदारी को लेकर गुरुवार को बाजारों में दिनभर लोगों की भीड़ रही। कई जगहों पर आकर्षक प्रतिमाओं का निर्माण किया गया है। स्कूलों सहित कई संस्थानों में सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि का आयोजन किया जा रहा है। वही जिला प्रशासन ने प्रमुख पूजा पंडालों पर दंडाधिकारी व पुलिस बलों की तैनाती की है। जिले के परबत्ता प्रखंड के सरकारी गैर सरकारी स्कूलों व विभिन्न गांवो में सरस्वती पूजा की तैयारी पूरी कर ली है। शुक्रवार विभिन्न मंत्रोच्चारण के साथ प्रतिमा क़ो स्थापित की जाएगी। गुरुवार की सुबह होते ही स्कूली बच्चे व गांव के युवकों द्वारा प्रतिमा क़ो परबत्ता, गोगरी आदि से लाने का सिलसिला दिनभर लगा र...