औरंगाबाद, जनवरी 11 -- औरंगाबाद जिले के सभी पेट्रोल पंपों पर आम जनता को उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं को लेकर जांच की जाएगी। इसको लेकर सभी पेट्रोल पंप संचालकों के लिए एक पत्र जारी किया गया है। पेट्रोल पंप पर उपलब्ध गाड़ियों के लिए निशुल्क हवा, स्वच्छ शौचालय, पेयजल उपलब्ध कराने आदि की जांच की जानी है। जिले में लगभग 106 की संख्या में पेट्रोल पंप का संचालन होता है। जारी किए गए पत्र के अनुसार सभी पेट्रोल पंपों पर वाहनों के टायर में निशुल्क हवा उपलब्ध कराना अनिवार्य है। इसके लिए किसी भी व्यक्ति से प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा और मशीन हमेशा कार्यशील और संतोषजनक अवस्था में रखी जाएगी। पेट्रोल पंप परिसर में आम जनता के उपयोग के लिए स्वच्छ, सुरक्षित और चालू हालत में शौचालय की व्यवस्था होगी। यह सुविधा ग्राहक एवं गैर ग्रा...