मधुबनी, अगस्त 29 -- मधुबनी, निज संवाददाता। यहां की खेल की गतिविधियों पर अचानक ब्रेक लग गया है। एकलव्य सेंटर से जहां बैडमिंटन और फुटबॉल की प्रतिभाएं निखर रही थीं, वहीं अब सुविधाओं से लैस होने के बाद भी यह केंद्र बंद कर दिया गया है। फैसले ने खिलाड़ियों का भविष्य अधर में डाल दिया और खेलप्रेमियों में गहरी नाराजगी पैदा कर दी है। जिले में राज्य स्तरीय निर्णय के अनुसार, बैडमिंटन और फुटबॉल के एकलव्य आवासीय खेल प्रशिक्षण केंद्र जनवरी 2025 से अचानक बंद कर दिए गए। खेल प्राधिकरण ने पत्रांक 299, दिनांक 17 जनवरी 2025 के तहत इन केंद्रों को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया। राज्य स्तर पर इन केंद्रों में हो रही गड़बड़ी को लेकर तत्काल बंद करने का निर्णय लिया गया। लेकिन एक सप्ताह पूर्व पूरे राज्य में फिर से एकलव्य केंद्र को शुरू करने का निर्णय लिया गया। लेकिन ज...