बागेश्वर, जून 15 -- बागेश्वर। जिले में शनिवार की रात दो बजे से रविवार की सुबह दस बजे तक जिले में बारिश रही। बारिश के कारण बागेश्वर-कपकोट और कपकोट-कर्मी मार्ग पर मलबा आ गया। मलबे से मार्ग अवरूद्ध हो गया। इस कारण यात्रियों को जिला मुख्यालय व तहसील मुख्यालय पहुंचने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। बाद में जेसीबी के माध्यम से मार्ग खोला गया। शनिवार रात दो बजे से जिले में झमाझम बारिश शुरू हुई, जो रविवार की सुबह दस बजे तक होती रही। बारिश के चलते जहां धान की रोपाई तेज हो गई है वहीं गर्मी से भी राहत मिल गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...