पूर्णिया, जनवरी 14 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में नित्य नए नए चिकित्सकीय सेवा के लिए काम हो रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी अभी भी दूर नहीं हुई है। इससे चिकित्सा सेवा में अभी भी पूरी तरह से रोगी को स्वास्थ्य लाभ के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। चिकित्सा सेवा के मामले में अनुमंडल अस्पताल से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सकों की तैनाती रिक्त पदों के अनुरूप नहीं है। इससे रोगी को चिकित्सकों को दिखाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। विभागीय जानकारी में अनुमंडल अस्पताल बनमनखी और धमदाहा समेत पीएचसी और सीएचसी में दंत सेवा के मामले में दो- दो चिकित्सक के पद खाली हैं। इन पदों के विरुद्व सभी जगहों पर एक- एक चिकित्सक तैनात हैं। बायसी में एक भी चिकित्सक नहीं है। इस ...