खगडि़या, मई 27 -- खगड़िया । एक प्रतिनिधि जिले में सोमवार को विवाहिताओं ने वट सावित्री व्रत रखा। विभिन्न पीपल व बरगद के पेड़ में रक्षा सूत्र बांधा। महिलाएं रंग-बिरंगे परिधान में पूजा-अर्चना के लिए पहुंची थी। पेड़ में रक्षा सूत्र बांधकर पति के दीर्घायु की कामना की। साथ ही सुख समृद्धि की भी दुआ मांगी। पंडित शभू झा ने बताया कि मान्यता है कि सावित्री ने यमराज से अपने पति सत्यवान के प्राण वापस के लिए यह व्रत रखी थी। ज्येष्ठ मास की अमावस्या की तिथि को यह व्रत मनाया जाता है। जिले के मानसी प्रखंड अन्तर्गत चुकती गंाव में पूर्व सदर विधायक पूनम देवी यादव ने भी उपवास रखकर वट सावित्री पर्व पर पूजा-अर्चना की। विभिन्न जगहों पर शाम तक व्रती पूजा-अर्चना करते देखी गई। फोटो: 7 कैप्शन: जिले के मानसी प्रखंड अन्तर्गत एकनिया गंाव में पूजा-अर्चना करने पहुंची व्रती। ...