प्रयागराज, जून 15 -- प्रयागराज, संवाददाता। संगमनगरी को हराभरा बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। हर साल की तरह इस बार भी वन विभाग की ओर से बड़े पैमाने पर जिले में पौधरोपण कराया जाएगा। इस बार जिले में फलदार पौधों को प्राथमिकता दी जाएगी। लगभग 83 लाख पौधरोपण में लगभग 20 फीसदी फलदार वृक्षों के पौधे लगाए जाएंगे। इसमें आम, जामुन, कटहल के पौधे शामिल रहेंगे। इस वर्ष वन विभाग की ओर से लगभग 22.45 लाख पौधे रोपने का लक्ष्य रखा गया है। इसके अलावा 53.69 लाख पौधे अन्य विभागों की ओर से लगाए जाएंगे। डीएफओ अरविंद यादव के अनुसार महाकुम्भ के दौरान काफी पेड़ काट दिए गए थे। इसकी भरपाई फलदार पौधों को लगाकर की जा सकेगी। शहर में नीम, पीपल, गुलमोहर के लगेंगे पौधे वन विभाग के अनुसार जिले में हरियाली का मुख्य केंद्र शंकरगढ़, मेजा और कोरांव होगा। इन क्षेत्रों में खाली जम...