बागेश्वर, सितम्बर 18 -- बागेश्वर। जिले में बारिश का दौर जारी है। कपकोट क्षेत्र में बुधवार की रात सबसे अधिक 46 एमएम बारिश हुई है। बारिश के कारण जिले में कपकोट-पिंडारी, बदियाकोट-कुंवारी, कपकोट-पोनिंग, सनेती-दियाली, बघर, चीराबगड़, धरमघ्ज्ञरहरिनगरी-पय्या, हरसिला-पुड़कुनी, कपकोट-कर्मी, मौउडियार ग्वातोली, ज्ञानधुरा- डांगती, चेटाबगड़ मोटर मार्ग मलबा आने से बंद हैं। लोगों को आज भी चार से छह किमी पैदल चलना पड़ रहा है। इधर जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि मौसम का मिजाज दो दिन ऐसा ही बना रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...